भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का National Federation of the Blind के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर सम्बोधन

आज National Federation of the Blind के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर आप सब के बीच उपस्थित होकर मुझे संतोष का अनुभव हो रहा है। मुझे बताया गया है कि यहां देश के अधिकांश राज्यों और Union Territories से लोग उपस्थित हैं। आपकी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के लिए मैं आपकी सराहना करती हूं।  

कंबोडिया नरेश महामहिम नोरोडोम सिहामोनी के सम्मान में आयोजित भोज में भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का अभिभाषण


भारत के लोगों, सरकार, और अपनी ओर से, मैं महामहिम नरेश नोरोडोम सिहामोनी और आपके प्रतिनिधिमंडल का भारत में हार्दिक और सौहार्द पूर्ण स्वागत करती हूं।

भारत की आपकी पहली यात्रा का विशेष महत्व है। आपके दिवंगत पिताजी, महाराज नोरोडोम सिहानोक लगभग छह दशक पहले, इसी राष्ट्रपति भवन परिसर में पधारे थे। उस समय के भारतीय नेतृत्व के साथ उनके विश्वास और दोस्ती के संबंधों ने आज के हमारे घनिष्ठ संबंधों की नींव रखी।

यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि आप वैशाख के शुभ महीने, और अपने जन्म दिन के कुछ ही दिनों बाद, यहां आए हैं। हम कामना करते हैं कि आने वाले वर्ष आपके लिए सुखद और सफल हों।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का Sri Sathya Sai University for Human Excellence के दीक्षांत समोराह के अवसर पर सम्बोधन

मुझे Sri Sathya Sai University for Human Excellence के इस सुन्दर परिसर में आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। मैं आज डिग्री प्राप्त कर रहे सभी विद्यार्थियों को बधाई देती हूं। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए Honorary Doctorate की उपाधि से सम्मानित किये गए गणमान्य व्यक्तियों को मैं विशेष बधाई देती हूं।

भारत की माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का भारतीय रक्षा संपदा सेवा और भूटान की रॉयल सरकार के प्रशिक्षु अधिकारियों सहित भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा मुलाक़ात के अवसर पर संबोधन।

सबसे पहले, मैं आप सभी को प्रतियोगी परीक्षाओं को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने और प्रतिष्ठित सेवाओं में चयनित होने के लिए बधाई देती हूँ। भूटान के प्रशिक्षु अधिकारियों को मेरी विशेष बधाई। इन कठिन परीक्षाओं में आपकी सफलता आपकी क्षमता, आपकी दृढ़ता और संकल्प का प्रमाण है।

आपके सार्थक प्रशिक्षण अनुभवों को सुनकर अच्छा लगा। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आपने विभिन्न आपसी-बातचीत के माध्यम से क्या सीखा और आपके संपर्कों और यात्राओं के दौरान आपको क्या अनुभव मिला। मुझे विश्वास है कि इस अवधि के दौरान, आपने बहुत अच्छे मित्र बनाए हैं जो जीवन भर आपका साथ निभाएंगे।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का NATIONAL GEOSCIENCE AWARDS 2022 PRESENTATION CEREMONY में सम्बोधन

 NATIONAL GEOSCIENCE AWARDS 2022 PRESENTATION CERआज पुरस्कार प्राप्त करने वाले आप सभी विजेताओं को मैं हार्दिक बधाई देती हूं। अपनी प्रतिभा, निष्ठा और परिश्रम के बल पर आप सबने राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान अर्जित किया है। इसके लिए मैं आप सबकी सराहना करती हूँ। Geoscience के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देकर आप सबने देश की प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी की है। इसके लिए मैं आप सबकी प्रशंसा करती हूँ।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का "भूमि सम्मान 2023" प्रदान करने के अवसर पर सम्बोधन

rb3424

आज भूमि सम्मान प्राप्त करने वाले सभी राज्यों और जिलों के अधिकारियों और उनकी teams को मैं बहुत-बहुत बधाई देती हूँ। मैं आशा करती हूँ कि इस सम्मान समारोह से, अन्य राजस्व अधिकारियों को और अधिक लगन के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी तथा राजस्व प्रशासन के क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का INDIAN RED CROSS SOCIETY की ANNUAL GENERAL BODY MEETING में सम्बोधन

rb2432

देश के विभिन्न भागों से आए आप सभी स्वयंसेवकों तथा प्रतिनिधियों के बीच यहां उपस्थित होकर मुझे प्रसन्नता हो रही है। आज पुरस्कृत हुए सभी विजेताओं और Red Cross में कार्य करने वाले लोगों को मैं हार्दिक बधाई देती हूं।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का 'लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण में राजस्थान विधानमण्डल के प्रमुख संवैधानिक पदाधिकारियों की भूमिका' पर सम्बोधन

rb6465

आज आप सबके बीच यहां उपस्थित होकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। यहां आने से पहले सीकर स्थित श्री खाटू श्याम जी के मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ। वहां मैंने सभी देशवासियों के कल्याण और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.