भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का ‘प्रधानमंत्री TB-मुक्त भारत अभियान’ पर VIRTUAL सम्बोधन

‘प्रधानमंत्री TB-मुक्त भारत अभियान’ को उच्च प्राथमिकता देना तथा इस अभियान को एक जन-आंदोलन का रूप देना सभी देशवासियों का कर्तव्य है। ऐसा इसलिए है कि भारत में अन्य सभी संक्रामक रोगों की अपेक्षा सबसे अधिक संख्या में लोगों की मृत्यु TB से होती है। विश्व की कुल जनसंख्या में भारत की जनसंख्या का हिस्सा 20 प्रतिशत से कुछ कम है लेकिन विश्व में TB के कुल मरीजों में 25 प्रतिशत से अधिक मरीज भारत में हैं। यह चिंता की बात है। यह भी देखा गया है कि TB से प्रभावित अधिकांश लोग गरीब वर्ग से आते हैं। इन्हीं कारणों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने TB उन्मूलन करने और शीघ्रता से करने का आह्वान किया है। ‘नि-क

भारत की माननीया राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023 प्रदान करने के अवसर पर सम्बोधन (HINDI)

आप सभी को मेरा नमस्कार! जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर महिलाओं के नेतृत्व और योगदान को सम्मानित करने के लिए आयोजित, इस समारोह में उपस्थित होकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है।

आज 'स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान' से पुरस्कृत सभी महिलाओं को मैं बहुत-बहुत बधाई देती हूं। इन बहनों के अच्छे कार्यों को सम्मानित करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए, मैं जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी और उनकी पूरी टीम की सराहना करती हूं।

देवियो और सज्जनो,

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का नवभारत टाइम्स द्वारा आयोजित All Women Bike Rally के लिए संदेश (HINDI)

नवभारत टाइम्स द्वारा आयोजित All Women Bike Rally में भाग लेने वाली सभी निर्भीक बेटियों की मैं सराहना करती हूं। महिलाओं के सशक्तीकरण के उद्देश्य से आयोजित इस Rally के लिए मैं इस समाचार पत्र समूह को बधाई देती हूं।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.