भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का ब्रह्माकुमारी संस्थान के ओम शांति रिट्रीट सेंटर, गुरुग्राम द्वारा आयोजित National Convention on 'women as Foundation of a Value-based Society' (मूल्यनिष्ठ समाज की नींव - महिलाएं) के उद्घाटन के अवसर पर सम्बोधन
आप सबको मेरा नमस्कार! आज आप सबके बीच यहां उपस्थित होकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। ओम शान्ति रिट्रीट सेन्टर के इस सुन्दर प्रांगण का आध्यात्मिक वातावरण मन को एक नई ऊर्जा प्रदान कर रहा है।
मैंने ब्रह्माकुमारी संस्थान को बहुत करीब से देखा है। इस साल की शुरुआत में ही मुझे माउंट आबू में ब्रह्माकुमारी के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय जाने का अवसर मिला था। वहां जाकर मुझे असीम आनंद और शांति की अनुभूति हुई।
देवियो और सज्जनो,