प्रेस विज्ञप्ति

क्रमांक तारीख शीर्षक
2031 03-07-2013 भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2011-12 प्रदान किए जाएंगे
2032 02-07-2013 भारत के राष्ट्रपति ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को प्रथम मार्ग निर्देशन उपग्रह, आईआरएनएसएस के प्रक्षेपण पर बधाई दी
2033 01-07-2013 राष्ट्रपति जी ने राज्यपाल नियुक्त किए
2034 01-07-2013 राष्ट्रपति जी ने पूर्व मुख्यमंत्री, स्वर्गीय श्री वसंतराव नाइक के जन्म शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लिया
2035 28-06-2013 भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी, स्वर्गीय श्री वसंतराव नाइक के जन्म दिवस समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे
2036 27-06-2013 राष्ट्रपति जी ने, कला एवं सांस्कृतिक धरोहर के लिए भारतीय राष्ट्रीय ट्रस्ट से राष्ट्रपति संपदा के लिए व्यापक संरक्षण प्रबंधन योजना प्राप्त की।
2037 26-06-2013 थाइलैंड नरेश ने उत्तराखंड में बाढ़ में हुई जनहानि पर संवेदना व्यक्त की
2038 26-06-2013 राष्ट्रपति ने मद्यपान और नशीले पदार्थों (दवा) के दुरुपयोग की रोकथाम के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए।
2039 26-06-2013 भारत के राष्ट्रपति ने उत्तराखंड में भारतीय वायु सेना के बचाव हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शोक जताया और अभियानों को जारी रखने के भारतीय वायु सेना के संकल्प को नमन किया तथा कहा कि उनका मन तथा उनकी प्रार्थना इन अभियानों में जुटे हुए बहादुर हवाई योद्ध
2040 25-06-2013 राष्ट्रपति जी ने 16वीं भारतीय सहकारिता कांग्रेस का उद्घाटन किया