थाइलैंड नरेश ने उत्तराखंड में बाढ़ में हुई जनहानि पर संवेदना व्यक्त की
राष्ट्रपति भवन : 26-06-2013
थाइलैंड नरेश, महामहिम नरेश भूमिबल अतुल्य तेज ने हाल ही में उत्तराखंड में बाढ़ आपदा में हुई जनहानि पर संवेदना व्यक्त की।
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को भेजे गए अपने संवेदना संदेश में थाइलैंड नरेश ने कहा, ‘‘महारानी तथा मुझे विनाशकारी बाढ़ की सूचना पाकर गहरा दु:ख पहुंचा है जिसने आपके देश के उत्तरी भाग में भारी जनहानि की है तथा अवसंरचना तथा संपत्ति को भारी क्षति पहुंचाई है। महामहिम, हम आपको तथा आपके माध्यम से उन सभी के प्रति अपनी गहन संवेदना तथा शोक प्रकट करना चाहते हैं जिन्होंने इस प्राकृतिक आपदा में हानि उठाई है तथा अपने परिजन खोए हैं।’’
यह विज्ञप्ति 1620 बजे जारी की गई।