भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का यू.पी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के समापन समारोह में सम्बोधन (HINDI)

लखनऊ : 12.02.2023

Download : Speeches (513.53 KB)

इस अत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन के लिए मैं मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ जी और उनकी पूरी टीम की सराहना करती हूं। इस आयोजन की सफलता के लिए मैं मुख्यमंत्री जी, उनकी टीम के सभी सदस्यों, तथा उत्तर प्रदेश के सभी निवासियों को बधाई देती हूं।

मुझे बताया गया है कि वर्ष 2018 में आयोजित उत्तर प्रदेश Investors Summit के परिणामस्वरूप राज्य में भारी मात्रा में निवेश बढ़ा। इस सफलता के लिए मैं राज्य सरकार को बधाई देती हूं। राज्य की महत्वाकांक्षी सोच के अनुरूप पिछले Investors Summit की सफलता के आधार पर, यह Global Investors Summit और अधिक बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है।

मुझे बताया गया है कि इस Summit का आयोजन करने के लिए लगभग सभी महादेशों के 16 देशों से संपर्क किया गया तथा विश्व भर में फैले 21 महानगरों में निवेशकों के साथ विचार विमर्श किया गया। इस प्रकार, यह Summit सही अर्थों में निवेशकों का कुंभ है। प्रयागराज में वर्ष 2019 के कुंभ के शानदार आयोजन के लिए मुख्यमंत्री जी की और उनकी टीम की पूरे विश्व में प्रशंसा होती है। उसी प्रकार, निवेशकों के इस कुंभ को भी असाधारण सफलता के साथ-साथ विश्व-व्यापी ख्याति मिले, यही मेरी मंगलकामना है।

मुझे बहुत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है कि उत्तर प्रदेश की मेरी यह यात्रा, राज्य के विकास के इस महापर्व के अवसर पर हो रही है।

Ladies and gentlemen,

I am very happy to note that investors from other countries have demonstrated keen interest in the sound investment opportunities available in Uttar Pradesh. On behalf of 1.4 billion people of India and 250 million residents of Uttar Pradesh, I convey a very warm appreciation to all the participants who have come here from the Partner Countries. I am glad to note that so many countries are coming forward to contribute to the growth and development of Uttar Pradesh.

देवियो और सज्जनो,

जनसंख्या की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा प्रदेश होने के साथ-साथ,देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने की दृष्टि से भी, उत्तर प्रदेश अनेक क्षेत्रों में भारत में प्रथम स्थान पर है। इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय योगदान के लिए, उत्तर प्रदेश के सभी किसान भाई-बहनों और उद्यमी बंधुओं की मैं सराहना करती हूं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने दूरदर्शितापूर्ण नीतियां लागू की हैं और उन नीतियों को कार्यरूप दिया है। ठोस परिणामों के बल पर उत्तरप्रदेश, नए भारत के Growth Engine की भूमिका निभाने के लिए सक्षम भी है और तैयार भी है।

देवियो और सज्जनो,

विगत एक फरवरी को केंद्र सरकार ने जो बजट प्रस्तुत किया उसमें अमृत काल के लिए कुछ महत्वपूर्ण लक्ष्य तय किए गए हैं। Infrastructure and Investment, Inclusive Development, Green Growth तथा चार अन्य क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है। इन प्राथमिकताओं को‘सप्तऋषि’ नाम दिया गया है। मुझे यह देखकर प्रसन्नता हुई है कि केंद्रीय बजट की इन सातों प्राथमिकताओं से जुड़े विषयों पर इस ‘UP Global Investors Summit’ में विचार-विमर्श हुआ है और निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ है।मुझे पूरा विश्वास है कि देश के विकास के अमृत काल में उत्तर प्रदेश का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण होगा।

देवियो और सज्जनो,

उत्तर प्रदेश की धरती अन्नपूर्णा है। यहां के किसान भाई-बहन हमारे अन्नदाता हैं। गेंहू सहित, खाद्यान्नों के कुल उत्पादन में उत्तर प्रदेश, भारत में पहले स्थान पर है। गन्ना और आलू के उत्पादन में भी उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। आम और मटर के उत्पादन में भी,उत्तर प्रदेश का योगदान सबसे अधिक है। इसी प्रकार,दूध के उत्पादन में भी उत्तर प्रदेश भारत में सबसे आगे है। कृषि उत्पादों से समृद्ध होने के कारण राज्य में कृषि पर आधारित उद्यमों के लिए बहुत अधिक संभावनाएं हैं। मुझे बताया गया है कि इस Investors Summit मेंLeveraging Food Basket of India: Opportunity for Food Processing पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। हाल ही में, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई Food Processing Policy 2023की सहायता से राज्य के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। Unlocking Opportunities in Dairy and Animal Husbandry Sector जैसे सत्र आयोजित करके आप सब ने बहुत अच्छी पहल की है। मैं एक किसान परिवार से हूं, इसलिए मुझे Animal Resources के महत्व का व्यापक अनुभव है। ऐसे अनेक महत्वपूर्ण प्रयासों के लिए राज्यपाल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी, मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ जी तथा राज्य सरकार की पूरी टीम की मैं मुक्त कंठ से सराहना करती हूं।

देवियो और सज्जनो,

भारत की पहल पर, वर्ष 2023 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा International Year of the Millets घोषित किया गया है। मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि millets की प्राथमिकता के अनुरूप, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा demand side औरsupply side दोनों आयामों पर, मोटे अनाजों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

इस समय उत्तर प्रदेश में निर्णय लेने वाली स्थिर सरकार कार्यरत है। राजनैतिक परिवेश की स्थिरता तथा प्रशासन की निरंतरता, निवेशकों के लिए बहुत सहायक सिद्ध होती है। साथ ही, राज्य सरकार द्वारा निवेश प्रक्रिया को सरल बनाने के जो प्रयास किए गए हैं उनके अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। ऐसा अनुमान है कि इस Summit के माध्यम से,उत्तर प्रदेश में, 35.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश प्रस्तावित है। इतने बड़े पैमाने पर निवेश के फलस्वरूप, नौ लाख से अधिक रोजगार पैदा होने की संभावना है। मैं इन प्रयासों की सफलता के लिए उत्तर प्रदेश के लगभग 25 करोड़ निवासियों को अग्रिम बधाई देती हूं। मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि उत्तर प्रदेश में MSMEs की संख्या लगभग 95 लाख है, जो देश में सबसे अधिक है। MSMEs देश की industries का मेरुदंड होने के साथ-साथ, कृषि क्षेत्र के बाद, रोजगार के सबसे अधिक अवसर भी प्रदान करती हैं। मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश का MSME sector,बहुत बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देते हुए,भारत के आर्थिक विकास में प्रमुख भूमिका निभाएगा।

यह प्रसन्नता की बात है कि हमारे देश को five trillion dollar की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य प्राप्त करने में, उत्तर प्रदेश ने राज्य स्तर पर one trillion dollar की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है। यानि देश की कुल अर्थव्यवस्था का पांचवा हिस्सा उत्तर प्रदेश के योगदान से प्राप्त होगा। उत्तर प्रदेश में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के इन सभी प्रयासों से आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी बल मिलेगा।

उत्तर प्रदेश में Infrastructure का विकास बहुत तेजी से किया जा रहा है। सड़क यातायात को सुगम बनाने के लिए Highways, Expressways और रेल सुविधाओं में भारी निवेश किया जा रहा है। Infrastructure का विकास प्रदेशके निवासियों के साथ-साथ निवेशकों के लिए भी बहुत सहायक सिद्ध होता है।

आज हमारा देश mobile phones के निर्माण में और निर्यात में बहुत आगे बढ़ चुका है। यह एक बहुत महत्वपूर्ण तथ्य है कि देशमें 65% mobile phones उत्तर प्रदेश मेंही बनते हैं। मुझे बताया गया है कि देश में बनने वाले mobile phonesके 55% components उत्तर प्रदेश में ही बनते हैं।

मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि राज्य सरकार का ODOP यानि ‘एक जिला एक उत्पाद’ कार्यक्रम बहुत सफल रहा है। उत्तर प्रदेश के निर्यात में ODOP products का बहुत बड़ा हिस्सा है। इससे विभिन्न जिलों के परंपरागत उद्यमों से जुड़े लोगों का आर्थिक सशक्तीकरण होता है। ODOP निवेशकों के लिए भी एक आकर्षक क्षेत्र है।

उत्तर प्रदेश में Defence Corridor विकसित किया जा रहा है। इससे, भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता को संबल प्राप्त होगा। साथ ही,निवेश, उद्यम और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

देवियो और सज्जनो,

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। Renewable Energy के विकास से,उत्तर प्रदेश मेंS ustainable Developmentकी दिशा में प्रगति हो रही है। मुझे बताया गया है कि electrical vehiclesकी सबसे अधिक बिक्री उत्तर प्रदेश में हुई है। उत्तर प्रदेश में Green Energy Corridors को विकसित किया जा रहा है। National Green Hydrogen Mission के तहत, Energy Transition की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के ऐसे सभी प्रयास, देश के Net Zero के लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत सहायक सिद्ध होंगे। इन प्रयासों के लिए मैं राज्य सरकार की सराहना करती हूं।

बढ़ते हुए निवेश के वातावरण में, स्वरोजगार की संस्कृति को और अधिक बल मिलता है। मैं समझती हूं किउत्तर प्रदेश में, start-up revolution की सोच के साथ,महत्वाकांक्षी प्रयास किए जा रहे हैं। यह इस राज्य के युवा उद्यमियों के लिए तथा पूरे देश के विकास के लिए बहुत ही सराहनीय पहल है।मुझे विश्वास है कि देश के सबसे बड़े और सबसे युवा workforce वाले राज्य, उत्तर प्रदेश का स्वरोजगार के क्षेत्र में भी अग्रणी स्थान होगा।

मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि इस Summit में विकास के सामाजिक आयामों पर भी समग्र रूप से विचार किया गया है।Affirmative Action Policies for Inclusive Growth, इस सत्र पर मेरा ध्यान गया। निवेश और आर्थिक विकास की प्रक्रिया समावेशी हो,यह सोच इस Investors Summit के परिणामों को और भी सार्थक बनाएगी।

मुझे यह जानकर विशेष प्रसन्नता हुई है कि इस Investors Summit केGlobal Trade Showमें Women Entrepreneurs और महिला शिल्पकारों को विशेष स्थान दिया गया। जिस समाज में या जिस प्रदेश में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाता है उसका विकास सुनिश्चित है। महिला उद्यमियों को विशेष पहचान दिलाने की राज्य सरकार की पहल की मैं हृदय से सराहना करती हूं।

देवियो और सज्जनो,

शिक्षा के द्वारा व्यक्तिगत और सामाजिक उन्नति के रास्ते खुलते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भारत को knowledge super-power बनाने की महत्वाकांक्षा के साथ अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। भारत की विरासत से युवाओं को जोड़ते हुए उन्हें 21 वीं सदी की चुनौतियों के लिए तैयार करना,राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रमुख उद्देश्य है। मुझे विश्वास है कि इस Summit में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर जो चर्चा-परिचर्चा हुई है,उससे शिक्षा और निवेश दोनों को बढ़ावा मिलेगा। शिक्षा और निवेश के संगम से,देश की सबसे बड़ी युवा आबादी वाले इस राज्य में परिवर्तनकारी प्रगति होगी। उत्तर प्रदेश को Preferred Investment Destinationबनाने के प्रयासों की जितनी भी सराहना की जाए, वह कम है। मुझे पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश को‘उत्तम निवेश प्रदेश’ के रूप में विश्व स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त होगी। उत्तर प्रदेश और अधिक समृद्ध होगा तो भारत भी और अधिक समृद्ध होगा। उत्तर प्रदेश के निवासियों और सभी देशवासियों के स्वर्णिम भविष्य के प्रति दृढ़ विश्वास व्यक्त करते हुए मैं अपनी वाणी को विराम देती हूं।

धन्यवाद! 
जय हिन्द! 
जय भारत!

Subscribe to Newsletter

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
The subscriber's email address.