भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का आईआईआईटी धारवाड़ के परिसर के उद्घाटन समारोह में संबोधन (HINDI)

धारवाड़ : 26.09.2022

Download : Speeches (476.24 KB)

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का आईआईआईटी धारवाड़ IIIT धारवाड़ के नए campus के उद्घाटन पर आप सभी को हार्दिक बधाई देती हूँ। आज आप सभी के साथ यहाँ, इस कार्यक्रम में शामिल होकर,मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। इस कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों को मेरी शुभकामनाएं।

यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आईआईआईटी धारवाड़ शिक्षा के द्वारा हमारे राष्ट्र का भविष्य तैयार कर रहा है। मुझे विश्वास है कि यह कैम्पस विद्यार्थियों को अच्छी तकनीकी शिक्षा प्रदान करेगा और उनके जीवन को एक नयी दिशा देगा। ये विद्यार्थी, जब भविष्य में देश-विदेश के अनेक संस्थानों और कम्पनीयों में अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे, तब इस इंस्टिट्यूट का नाम और भी प्रतिष्ठित होगा।

मुझे बताया गया है कि IIIT धारवाड़ की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2019 में रखी गई थी। यह संस्था अब Institute of National Importance की श्रेणी में शामिल है। भारत और कर्नाटक सरकार तथा अन्यstakeholders को इस सफल प्रयास के लिए मेरी हार्दिक बधाई।

देवियो और सज्जनो,

IIIT धारवाड़ की टैग लाइन है "ज्ञान विकासः” अर्थात ज्ञान से विकास एवं प्रगति प्राप्त की जा सकती है।IIIT धारवाड़ का उद्देश्य है, भारत को ज्ञान के क्षेत्र में विश्व गुरु बनाना। इस ध्येय को प्राप्त करने के लिए हमें अपने लोगों को skilled अर्थात कुशल बनाना होगा। यह भी आवश्यक है कि हमारे युवा जो इस संसाधन के अभिन्न अंग हैं, उनको हम नयी प्रणाली की तकनीकी शिक्षा में निपुण बनायें। इस आशय से आधुनिक Information Technology के विषयों से परिपूर्ण यह Institute स्थापित किया गया है जिससे हमारी नई पीढ़ी, नए दौर की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो।

मुझे बताया गया है कि IIIT धारवाड़ में Computer science Engineering, Electronics and Communication, Data science और Artificial Intelligence जैसे विषयों को अध्ययन में शामिल किया जा रहा है। ये सभी विषय नए भारत की संरचना करने में महत्वपूर्ण योगदान देने की क्षमता रखते हैं। भारत में अनेक प्रकार की तकनीकी संस्थाएं उभर कर आ रही हैं जिनमें Technical education और research को प्रोत्साहन दिया जाता है।

हमारी New Education Policy 2020 में भी Technical education पर बल दिया गया है। NEP में यह स्पष्ट किया गया है कि Data science और Artificial Intelligence के आधार पर हम अनेक नए प्रकार के research करने में सक्षम होंगे। अतः हमें इन विषयों के Technical Institutes में बढ़ावा देना चाहिए। NEP2020,Knowledge Society की आवश्यकताओं को पूरा करने को महत्व देती है।NEP 2020 के अंतर्गत भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों को महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने युवाओं को तैयार करने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। इनमें से प्रमुख हैं, Artificial Intelligence, 3-D मशीनिंग, Big Data Analytics आदि। यदि Bio-technology, Nano-technology, Neuro-science आदि का समागम Artificial Intelligence से किया जाये, तब स्वास्थ, पर्यावरण और आम जन समुदाय के लिए अनेक प्रकार के innovation किये जा सकते हैं।

इसका एक उदाहरण आपके Institute ने भी प्रस्तुत किया है। मुझे बताया गया है किIIIT धारवाड़ बुजुर्गों और मरीजों की मदद के लिए, Humanoid रोबोट में speech recognition feature जोड़ने का प्रयास कर रहा है जो भारतीय भाषाओँ को भी पहचान सकेंगे। मुझे ख़ुशी है कि आपका संस्थान, research और innovation को प्रोत्साहित कर रहा है।

देवियो और सज्जनो,

देश और दुनिया तीव्र गति से बदल रहे हैं। हमारा देश भी Digital India मिशन के द्वारा डिजिटलrevolution का अनुभव कर रहा है। परन्तु इस क्रांति का पूर्ण रूप से लाभ उठाने के लिए हमें अपने research और innovation को और भी ज्यादा बढावा देना होगा। आज की दुनिया Metaverse की है, जब Artificial Intelligence औरAugmented Reality के बल पर हम अनेक उपयोगी परिवर्तन कर सकते हैं। दुनिया अब चौथी औद्योगिक क्रांति अर्थात 4IR की ओर अग्रसर है। चौथी औद्योगिक क्रांति में वैश्विक आय के स्तर को बढ़ाने और विश्व समुदाय के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने की क्षमता है। अतः हमें अथक प्रयास करने होंगे कि भारत इस क्रांति में महत्वपूर्ण योगदान करते हुए विश्व पटल पर अपना अग्रणी स्थान सुरक्षित करे।

मुझे ख़ुशी है कि आप की संस्थान में बेटियों को भी पूरा अवसर प्रदान किया जाता है। जिस संस्थान की अध्यक्ष स्वयं ही डॉक्टर सुधा मूर्ति हों, उसके लिए बेटियों के लिए सुलभ सुविधाएं प्रदान करना आश्चर्य की बात नहीं है। मुझे यह जानकर ख़ुशी हुई कि आपके इंस्टिट्यूट में, Girls Hostel का निर्माण किया गया, जिससे हमारी बेटियों को भी यहाँ अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी। इस व्यवस्था के लिए मैं आप सभी को साधुवाद देती हूँ।

मुझे बताया गया है कि आपके शहर में IIT भी है। इसके अतिरिक्त, अनेक शिक्षण संस्थाएं आपके Institute के समीप ही स्थित है। यह आपका सौभाग्य है कि भारत की SiliconCity कहलाया जाने वाला बेंगलुरु नगर भी यहाँ से कुछ ही दूर है। अतः एक प्रकार से भारत देश के अनेक technical human resources, इस क्षेत्र में ही विकसित हो रहे हैं। मेरा मानना है कि आप सबको एकजुट होकर एक Knowledge नेटवर्क की स्थापना करनी चाहिए। यहां के institutes, companies आदि के लोग यदि मिलकर किसी research अथवा नए प्रयोग पर कार्य करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।

अंत में, मैं आप सब को इस नए परिसर के शुभारंभ लिए फिर से शुभकामनाएं देती हूँ और आशा करती हूँ कि आपका संस्थान आने वाले वर्षों में नए कीर्तिमान स्थापित करे। 
धन्यवाद,  
जय हिन्द!

Subscribe to Newsletter

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
The subscriber's email address.