भारत की राष्ट्रपति ने असम सरकार और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा रेल मंत्रालय की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन / शिलान्यास किया

राष्ट्रपति भवन : 14.10.2022

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र, गुवाहाटी से आज (14 अक्तूबर, 2022) को असम सरकार और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा रेल मंत्रालय की विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन / शिलान्यास किया। मयनारबंद, सिलचर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के रेलहेड डिपो का उद्घाटन और दो राजमार्ग परियोजनाओं, असम के चाय बागान क्षेत्रों में 100 मॉडल माध्यमिक विद्यालयों की आधारशिला रखना; 3000 मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र; दो राजमार्ग परियोजनाओं और अघतोरी, गुवाहाटी में आधुनिक कार्गो-सह-कोचिंग टर्मिनल की आधारशिला रखी। राष्ट्रपति ने गुवाहाटी से लुमडिंग दर्रे के लिए शोखुवी(नागालैंड) तक और मेंदीपाथर (मेघालय) तक एक ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राष्ट्रपति ने इस अवसर बोलते हुए आज शुरू की गई स्वास्थ्य, शिक्षा, रेलवे, सड़क निर्माण, पेट्रोलियम और महिला सशक्तिकरण से संबंधित परियोजनाओं की सफलता की कामना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन योजनाओं के सफल कार्यान्वयन से असम सहित पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में व्यापार और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, परिवहन सुविधाएं बढ़ेंगी और अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

राष्ट्रपति ने कहा कि बेहतर बुनियादी ढांचों इंफ्रास्ट्रक्चर किसी भी राज्य के विकास का आधार होता है। पूर्वोत्तर क्षेत्र भारत की 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' का केंद्र बिंदु है। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि केंद्र सरकार इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दे रही है।उन्होंने कहा कि असम का विकास पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास का इंजन हो सकता है।

राष्ट्रपति ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है। उन्होंने कहा कि असम भारत के कुल कच्चे तेल के उत्पादन में 13 प्रतिशत का योगदान देता है। इसी तरह भारत के कुल प्राकृतिक गैस उत्पादन का 15 प्रतिशत उत्तर पूर्वी क्षेत्र से आता है। उन्होंने विश्वास जताया कि मयनारबंद में आज जिस अत्याधुनिक डिपो का उद्घाटन किया गया है, उससे सम्पूर्ण बराक घाटी के साथ-साथ त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम की पेट्रोलियम उत्पादों की आवश्यकताओं को भी पूरा करने में मदद मिलेगी।.

राष्ट्रपति ने कहा कि केंद्र सरकार का असम सहित सभी पूर्वोत्तर राज्यों में सड़क और रेल संपर्क पर विशेष ध्यान है । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सड़क और रेलवे से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं, जिनका शिलान्यास / उद्घाटन किया गया है उनसे इस क्षेत्र में व्यापार और आवागमन की सुविधा के साथ-साथ पर्यटन की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।

राष्ट्रपति ने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और उनका सर्वांगीण विकास ही एक सभ्य समाज की निशानी है। असम में महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न सेवाओं को और मजबूत बनाने के लिए आज शुरू किए गए 3000 मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र एक सराहनीय पहल है। उन्होंने चाय बागान में काम करने वाले श्रमिक भाई-बहनों के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए 100 मॉडल माध्यमिक विद्यालयों का शिलान्यास करने पर प्रसन्नता व्यक्त की।s.

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.