पारसी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति भवन : 15.08.2023
Download : Press Release (45.69 किलोबाइट)
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने पारसी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर संदेश दिया और अपने संदेश में कहा :-
“पारसी नव वर्ष नवरोज़ के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर पारसी भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।
पारसी नव वर्ष नवरोज़ आस्था, उल्लास और उमंग का पर्व है। यह त्योहार हमें जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का अवसर प्रदान करता है। पारसी समुदाय ने अपनी दूरदर्शिता, मेहनत और उद्यमिता के माध्यम से हमारे देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
मेरी कामना है की नवरोज़ का यह त्योहार सभी के लिए खुशियाँ और समृद्धि लेकर आए।”