पोखरा में भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिकों को राष्ट्रपतिजी का संबोधन

पोखरा, नेपाल : 04-11-2016

Download : Speeches (401.16 किलोबाइट)

भारतीय सेना के वीर पूर्व सैनिक और उनके आश्रित जन !

आप सभी के बीच आकर अत्यंत हर्षित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं|


1.भारत राष्ट्र के राष्ट्रपति होने के नाते ये मेरे लिए प्रसन्नता और सन्तोष का विषय है कि मुझे आज पोखरा की इस सुंदर नगरी में आप सब से बात करने का मौका मिला |


2.पिछले वर्ष नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के दौरान जीवन तथा संपत्ति की दुर्भाग्यपूर्ण क्षति पर मैं भारत की समस्त जनता की ओर से नेपाल तथा नेपाल की जनता के लिए गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।


3.पिछले 200सालों से गोरखा वीर भारत में सेवारत रहे हैं जो कि हमारे लिए गर्व की बात है |गोरखा सैनिकों ने भारतीय सेना में असाधारण(Exemplary)वीरता और कर्तव्य निष्ठा (Sincerity)के साथ सेवा करते हुए अत्यधिक नाम कमाया है|आज भारत में 32,000 गोरखा सैनिक सेवारत हैं और लगभग1,26,000पूर्व सैनिक और उनके आश्रित नेपाल में पेंशन ले रहे हैं |


4.आप सभी पूर्व सैनिक नेपाल और भारत की मित्रता के आधार स्तंभ हैं|भारत सरकार और भारतीय सेना अपने वीर गोरखा सैनिकों और पूर्व सैनिकों पर गर्वकरती है | मैं भारत सरकार की तरफ से आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार अपने पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयत्न करने से कभी पीछे नहीं हटेगी |


5.प्राचीन काल से ही नेपाल और भारत के बीच घनिष्ठ और बहुमुखी(Multi-faceted)सामाजिक और सांस्कृतिक संबंध रहे हैं |खुली सीमा और मैत्री संधि की वजह से सभी नागरिक एक दूसरे के देश में आ-जा सकते हैं |नेपाली नागरिक भारत में आसानी से व्यवसाय (Employment)कर सकते हैं | दोनों देश के नागरिकों का ये संबंध पारस्परिक (Mutual)रिश्तों को और ऊंचार्इ पर ले जा रहा है |


6.इस संबंध को हमारी दोनों सेनाओं की दोस्ती ने और भी मजबूत बनाया है|हमारे वीर सेवानिवृत्त सैनिकों का दोनों देशों की सुरक्षा और विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है |


भारतीय सेना के वीर पूर्व सैनिक और उनके आश्रित जन!


7.मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत सरकार की तरफ से आप सबकी खुशहाली (Prosperity)और कुशलता (Well-being) के लिए बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं चलार्इ जा रही हैं |हमारी ये सोच इस बात से झलकती है कि प्रति वर्ष लगभग 3100 करोड़ नेपाली रूपयों का पेंशन वितरण नेपाल में किया जा रहा है |चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 4000 करोड़ नेपाली रूपये ‘वन रैंक वन पेंशन’और सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अंतर्गत वितरण (Distribution)करने का हमारा उद्देश्य (Objective)है |


8.भारत सरकार गत वर्ष नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप के पुनर्निर्माण के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध (Committed)है और इस दिशा में नेपाल सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है |भारत की सरकार ने अन्य सहायता के अलावा भूकंप प्रभावित6832पूर्व सैनिकों की सहायता के लिए प्रति पेंशनर 32,000नेपाली रुपये भी प्रदान किए हैं|


9.पेंशन के अलावा,भारतीय सेना ने पूर्व सैनिकों की सभी आकांक्षाओं (Aspirations)का भी ख्याल रखा है | गत वर्ष लगभग 6.5करोड़ नेपाली रूपये विभिन्न कल्याण योजनाओं के तहत वितरित किए गए हैं |वृद्धावस्था में आपके स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए नेपाल में र्इसीएचएस (Ex-Servicemen Contributory Health Scheme)लागू करने के अलावा गत वर्ष लगभग 1करोड़ नेपाली रूपये उपचार सहायता के रूप में वितरित किए गए हैं |भारतीय सेना की 10 मेडिकल टीमें भी हर साल नेपाल में आ रही हैं |अभी तक 64 एम्बुलेंस विभिन्न भूतपूर्व सैनिक संस्थाओं को उपहार स्वरूप प्रदान की जा चुकी हैं |


10. भारतीय सेना आपके आश्रित बालक-बालिकाओं को छात्रवृत्ति (Scholarship)भी प्रदान कर रही है|भौतिक अवसंरचना(Physical Infrastructure)का निर्माण और विकास करने की मुहिम के अंतर्गत,अब तक 1049 पूर्व सैनिकों के गांव तक पीने के पानी की योजनाएं (Drinking Water Projects)पहुंचार्इ गर्इ हैं | 17 दुर्गम इलाकों (Remote Areas) में सौर उर्जा परियोजनाओं(Solar Electrification Projects)के माध्यम से बिजली पहुंजाई गई है।


11. भारतीय सेना के सर्वोच्च कमांडर होने के नाते ये मेरे लिए सन्तोष और गौरव का विषय है कि पूर्व सैनिकों के लिए चलार्इ जा रही सभी कल्याणकारी योजनाएं नेपाल में भी समय पर लागू की जा रही हैं | सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत "One Rank, One Pension” के अनुसार 31.12.2015 को मिलने वाली मूल पेंशन को 2.57 से गुणा करके बढ़ाने का निर्णय किया गया है | जबकि वेतन आयोग ने 01.01.2006 को मिलने वाली पेंशन को 2.57 से गुणा करने की सिफ़ारिश की थी|

 

भारतीय सेना के सेवानिवृत्त वीर पूर्व सैनिक और उनके आश्रित जन!


12. नेपाल देश शांति और विकास की दिशा में बढ़ रहा है और इस यात्रा में हम आपके साथ हैं |मैं एक बार फिर आप सबका आह्वान(Call Upon)करता हूं कि आप सब अपने राष्ट्र निर्माण और भारत-नेपाल मैत्री को और मजबूत बनाने की दिशा में सकारात्मक (Constructive)भूमिका निभाएं |


13. अंत में,मैं भगवान पशुपतिनाथ, मॉं दुर्गा और भगवान बुद्ध से आप सबकी और आपके परिवार की खुशहाली,उन्नति और प्रगति की प्रार्थना करता हूं |

धन्यवाद

जय हिंद ! 
जय नेपाल !!जय भारत-नेपाल मैत्री !!