मुंबई एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रबंधन और इंजीनियरी स्कूलों के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति जी से मुलाकात की
राष्ट्रपति भवन : 01-03-2013
मुंबई एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रबंधन और इंजीनियरी स्कूलों के विद्यार्थियों ने आज राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की|
इन विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि लोगों का सशक्तीकरण देश के विकास और उसकी प्रगति के लिए अत्यंत जरूरी है| उन्होंने विद्यार्थियों को उनके भावी प्रयासों में सफलता की कामना की|
ये विद्यार्थी, भारत के जीवंत लोकतंत्र के संचालन और शासन की प्रक्रिया से अवगत करने के उद्देश्य से उनके लिए आयोजित "चलो दिल्ली" मिशन के तहत दिल्ली में थे|
यह विज्ञप्ति 1800 बजे जारी की गई