हुगली मोहसिन कॉलेज के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति जी से मुलाकात की
राष्ट्रपति भवन : 19-09-2013
हुगली मोहसिन कॉलेज के 59 एलएलबी विद्यार्थियों के एक समूह ने आज (19 सितंबर, 2013) राष्ट्रपति भवन में, भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।
इन विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि पश्चिम बंगाल के जिस हुगली मोहसिन कॉलेज से वे आए हैं, उसने बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जैसे बहुत से प्रख्यात व्यक्ति, न्यायाधीश तथा अधिवक्ता तैयार किए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए, हमारी राजनीतिक प्रणाली, इसकी संस्थाओं तथा प्रक्रियाओं की गहन जानकारी होना अनिवार्य है।
राष्ट्रपति ने कहा कि कानून के विद्यार्थियों के रूप में उन पर संविधान की रक्षा तथा संरक्षा करने की महती जिम्मेदारी होगी। हमारे संविधान की गरिमा बनाए रखने तथा हमारे सशक्त कानूनों को कार्यान्वित करने के लिए, हमारे पास ऐसे अधिवक्ता होने चाहिए जो अपने पेशे में सक्षम हों और संविधान तथा इसके अनुच्छेदों में प्रतिष्ठापित सिद्धांतों के प्रति अक्षरश: निष्ठावान हों। उन्होंने कहा कि वे हमारे शहरियों के मौलिक अधिकारों के संरक्षक हो सकते हैं। अधिवक्ताओं के रूप में वे न्याय को लोगों तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
ये विद्यार्थी भारत के उच्चतम् न्यायालय तथा उसकी कार्यवाही देखने के लिए अपनी शैक्षणिक पाठ्यचर्या के तहत दिल्ली आए हुए हैं।
यह विज्ञप्ति 1955 बजे जारी की गई।