अरुणाचल प्रदेश से आए विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति जी से मुलाकात
राष्ट्रपति भवन : 15-04-2013
अरुणाचल प्रदेश के बीस विद्यार्थियों के एक समूह ने आज (15 अप्रैल, 2013) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।
विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश की समृद्ध तथा विविधतापूर्ण संस्कृति का अनुभव करके वे ‘भारतीयता’ की भावना को समझ सकेंगे और उसे आत्मसात कर सकेंगे। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि भारत की साझा सांस्कृतिक विरासत से परिचय, उनमें अपनी मातृभूमि के प्रति गर्व की भवना भर देगा।
ये विद्यार्थी भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा पूर्वोत्तर राज्यों में चलाए जा रहे सिविल एक्शन कार्यक्रम के तहत दिल्ली में थे।
राष्ट्रपति ने देश के सीमावर्ती क्षेत्र के विद्यार्थियों को इस तरह का अनुभव प्रदान करने के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की सराहना की।
यह विज्ञप्ति 1315 बजे जारी की गई