श्री वायलार रवि को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार मिला।

राष्ट्रपति भवन : 10-08-2012

भारत के राष्ट्रपति ने, प्रधानमंत्री की सलाह अनुसार, निदेश दिया है कि श्री वायलार रवि, मंत्री, प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभारत आवंटित किया जाता है। राष्ट्रपति ने यह निदेश भी दिया है कि श्री विलासराव दगडोजीराव देशमुख बिना विभाग के मंत्री बने रहेंगे।

यह विज्ञप्ति 1815 बजे जारी की गई