राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा, श्री सुशील कोइराला ने भारत और नेपाल के बीच घनिष्ठ संबंधों के प्रोत्साहन के लिए अथक कार्य किया, भारत के लोग श्री कोइराला के निधन पर नेपाल के लोगों के दु:ख में साथ हैं
राष्ट्रपति भवन : 09-02-2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने नेपाल के पूर्व प्रधान मंत्री, श्री सुशील कोइराला के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
नेपाल की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती विद्या देवी भण्डारी को अपने संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे नेपाल के पूर्व प्रधान मंत्री तथा नेपाली कांग्रेस के नेता श्री सुशील कोइराला के दुखद निधन के बारे में जानकर अत्यंत शोक हुआ। उनके निधन से नेपाल ने एक ऐसा नेता खो दिया है जिसने अपना जीवन नेपाल की प्रगति और विकास के प्रति समर्पित कर दिया। उन्होंने राजनीतिक परिवर्तन तथा संविधान घोषणा की महत्त्वपूर्ण अवधि के दौरान नेपाल का नेतृत्व किया। उनके जीवन की सरलता सभी के लिए एक शिक्षा है।
श्री सुशील कोइराला ने भारत और नेपाल के घनिष्ठ बहुआयामी संबंधों को प्रोत्साहित करने के लिए अथक कार्य किया। उनके संरक्षण में नेपाल सरकार ने जल विद्युत और संपर्क के क्षेत्रों में काफी प्रगति की।
भारत के लोग श्री सुशील कोइराला के निधन पर नेपाल के लोगों के दु:ख और कष्ट में साथ हैं।
कृपया मेरी हार्दिक शोक संवेदनाएं स्वीकार करें। कोइराला परिवार के सभी सदस्यों को मेरी गहरी सहानुभूति प्रेषित करें।’’
यह विज्ञप्ति 1230 बजे जारी की गई