संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश

राष्ट्रपति भवन : 02-12-2016


भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने संयुक्त अरब अमीरात की सरकार और जनता को उनके राष्ट्रीय दिवस (2 दिसम्बर, 2016) के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

संयुक्त अरब अमीरात के महामहिम राष्ट्रपति, श्री शेख खलीफा बिन जएद अल नह्यान को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘महामहिम मुझे भारत सरकार और जनता की ओर से तथा मेरी अपनी ओर से आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर, महामहिम आपको तथा संयुक्त अरब अमीरात के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए खुशी हो रही है।

प्राचीन व्यापार और सांस्कृतिक रिश्तों में भारत के संयुक्त अरब अमीरात के साथ घनिष्ठ मैत्रीपूर्ण और हार्दिक संबंध जनसंपर्कों तथा उच्च स्तरीय यात्राओं के नियमित आदान-प्रदान द्वारा घनिष्ठ हुए हैं। मैं, हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और व्यापक एवं प्रगाढ़ करने के लिए महामहिम के साथ मिलकर कार्य करने की उम्मीद करता हूं।

सर्वोच्च राजनीतिक स्तर पर हाल के सम्पर्कों और आदान-प्रदान ने हमारे परस्पर लाभकारी संबंधों को नवीन गति प्रदान की है तथा उन्हें एक व्यापक कार्यनीतिक साझीदारी तक बढ़ा दिया है। हमें प्रसन्नता है कि आबूधाबी के महामहिम युवराज ने गणतंत्र दिवस 2017 समारोह में हमारा मुख्य अतिथि बनने की सहमति दे दी है।

महामहिम, मैं इस अवसर पर, आपके व्यक्तिगत अच्छे स्वास्थ्य और कुशलता तथा संयुक्त अरब अमीरात की मित्र जनता की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए आपको अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।’’


यह विज्ञप्ति 1200 बजे जारी की गई