राष्ट्रपति जी ने कहा कि अनुसंधान संबंधी प्रयासों से ज्ञान जगत का विस्तार होना चाहिए तथा आम आदमी के जीवन में सुधार आना चाहिए

राष्ट्रपति भवन : 06-01-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने कल (5 जनवरी, 2015) इन्फोसिस विज्ञान फाउंडेशन द्वारा कोलकाता में आयोजित इन्फोसिस पुरस्कार 2014 प्रदान किए जाने के अवसर पर अपने वीडियो संदेश में कहा है कि अनुसंधान के प्रयासों से ज्ञान जगत का विस्तार होना चाहिए तथा आम आदमी के जीवन में सुधार आना चाहिए।

राष्ट्रपति ने इन्फोसिस विज्ञान फाउंडेशन को इन्फोसिस पुरस्कार 2014की स्थापना के लिए बधाई दी जो छह श्रेणियों में वैज्ञानिकों और अनुसंधानकर्ताओं की विशिष्ट उपलब्धियों को मान्यता प्रदान करते हुए उन्हें सम्मानित करता है। उन्होंने इन्फोसिस 2014 पुरस्कार के विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी उपलब्धियां हमारे युवाओं को विज्ञान और समाज की सेवा में खुद को समर्पित करने के लिए प्रेरित करेंगी।

राष्ट्रपति ने कहा कि विज्ञान मानव मस्तिष्क के सृजनात्मक प्रयासों में से एक है। यह मानव जीवन की उन्नति में अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा प्रौद्योगिकीय प्रगति के लिए अत्यावश्यक है। व्यक्तियों, समाजों तथा राष्ट्रों द्वारा अपनाए जाने वाले विकल्पों तथा निर्णयों को वैज्ञानिक संस्कृति द्वारा तय होना चाहिए। भारत का भविष्य अपरिहार्य रूप से हमारे देश में वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए मजबूत आधार तैयार करने की दिशा में हमारी प्रगति पर निर्भर करता है।

यह विज्ञप्ति 11:00 बजे जारी की गई0 hrs.