आज राष्ट्रपति भवन की सुबह "स्वच्छ भारत"दौड़ के साथ शुरू हुई
राष्ट्रपति भवन : 04-10-2014
आज राष्ट्रपति भवन की सुबह "स्वच्छ भारत"दौड़ के साथ शुरू हुई। इस दौड़ को -जिसमें करीब 1500 लोगों ने भाग लिया-राष्ट्रपति जी द्वारा झण्डा दिखाकर रवाना किया गया और राष्ट्रपति भी कुछ दूर तक प्रतिभागियों के साथ दौड़े। इस दौड़ में राष्ट्रपति सचिवालय, राष्ट्रपति अंगरक्षक, सैन्य गारद तथा दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों तथा उनके परिवारों के सदस्यों ने भाग लिया।
यह विज्ञप्ति 940 बजे जारी की गई।