राष्ट्रपति भवन 12 से 19 मार्च, 2016 तक सप्ताह भर चलने वाले नवान्वेषण उत्सव का आयोजन करेगा

राष्ट्रपति भवन : 07-03-2016

राष्ट्रपति भवन राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान के सहयोग से 12 से 19 मार्च, 2016 तक सप्ताह भर चलने वाले नवान्वेषण उत्सव का आयोजन करेगा।

उत्सव 12 मार्च, 2016 को भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा नवान्वेषण प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ आरंभ होगा। प्रदर्शनी मुगल उद्यान के सभी आगंतुकों सहित जनता के लिए 1000 से 1700 बजे के बीच खुली रहेगी।

इसके अतिरिक्त, नवान्वेषण उत्सव में तीन प्रदर्शनियां, दो कार्यशालाएं, चार समूह परिचर्चाएं, दो पुरस्कार वितरण समारोह तथा विभिन्न विषयों पर गोलमेज बैठक शामिल होगी।

उत्सव के कुछ प्रमुख पहलू इस प्रकार हैं :

* 13मार्च, 2016 को श्री कैलाश सत्यार्थी, नोबेल विजेता द्वारा मुख्य संबोधन।

* सर्वोत्तम विश्वविद्यालय, मौलिक नवान्वेषण और अनुसंधान वर्ग में क्रमश: तेजपुर विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रो. राकेश भटनागर तथा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के मोलेक्यूलर पैरासाइटोलॉजी समूह को 14 मार्च, 2016 को कुलाध्यक्ष पुरस्कार प्रदान करना।

* 13मार्च, 2016 को गांधीवादी युवा प्रौद्योगिक नवान्वेषण पुरस्कार प्रदान करना।

* 15, 16 और 18 मार्च, 2016 को क्रमश: राष्ट्रीय नवप्रवर्तन क्लब द्वारा उत्कृष्ट उपलब्धियों तथा उल्लेखनीय प्रौद्योगिकी कारोबार विकासकर्ता पर पोस्टरों की प्रदर्शनी; आयुर्विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी में उल्लेखनीय नवान्वेषण प्रदर्शनी; तथा स्वच्छ भारत पर उत्कृष्ट नवान्वेषण प्रदर्शनी।

* (क) समावेशी नवान्वेषण; (ख) विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवान्वेषण का लाभ उठाना; (ग) समावेशी नवान्वेषण विकास की शिक्षा; (घ) नवान्वेषी स्टार्ट-अप के लिए समावेशी नवान्वेषण विकास एवं त्वरण मॉडल; (ङ) नवान्वेषण और कौशल विकास; (च) सार्वजनिक नीति एवं कार्यक्रमों में नवान्वेषण को प्रोत्साहन; (छ) वृहत आधार पर परिवर्तन के लिए सामाजिक नवान्वेषण; (ज) सार्वजनिक सेवा उपलब्धता; (झ) आयुर्विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी में नवान्वेषण तथा; (ण) नवान्वेषण को वित्तीय सहायता के वित्तीयन विकल्प। गोलमेज परिचर्चाओं की प्रमुख संस्तुतियां राष्ट्रपति को प्रस्तुत की जाएंगी।

इन क्षेत्रों के प्रत्याशित पैनल सदस्यों में प्रो. आशुतोष शर्मा, सचिव, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग; श्री अमिताभ कांत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नीति आयोग; डॉ. गिरीश साहनी, महानिदेशक, सी.एस.आई.आर.; डॉ. सोमैया स्वामीनाथन, महानिदेशक, आई.सी.एम.आर.; डॉ. त्रिलोचन महापात्र, महानिदेशक, आई.सी.ए.आर. तथा सिडबी, नाबार्ड, देना बैंक, आई.सी.आई.सी.आई बैंक, बंधन बैंक के प्रतिनिधि तथा फ्रांस, अमरीका, यूके, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, फिनलैंड, सउदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, क्यूबा, कनाडा, चीन जैसे देशों के विदेशी प्रतिभागी शामिल हैं।

* नवान्वेषी स्टार्ट-अप के पल्लवन और त्वरण मॉडल, नवान्वेषण और कौशल विकास; सार्वजनिक नीति एवं कार्यक्रमों में नवान्वेषण को प्रोत्साहन तथा वृहद पैमाने पर परिवर्तन के लिए सामाजिक नवान्वेषण पर समूह परिचर्चा।

* 15मार्च, 2016 को प्रेरक नवान्वेषण पर शिक्षाविदों, प्रौद्योगिक कारोबार विकासकर्ताओं तथा भारत और विदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक सत्र।

* 16मार्च, 2016 को बुनियादी नवान्वेषकों के साथ वैज्ञानिकों की बातचीत।

* 15मार्च, 2016 को देश भर के केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थाओं के राष्ट्रीय नवान्वेषण क्लब के प्रतिनिधियों के साथ बैठक।

* 19मार्च, 2016 को विद्यार्थी उपस्थिति, परीक्षाओं के दौरान परीक्षकों का सत्यापन, सार्वजनिक स्मारकों में प्रवेश का मानीटरन तथा सार्वजनिक शौचालयों आदि का मानीटरन जैसे विषयों पर हैकेथेन शैली में (अबाध तीव्र विकास) वेब और मोबाइल अनुप्रयोगों के विकास के लिए एक कोडिंग स्पर्धा।

* 18मार्च, 2016 को नवान्वेषी और सर्जनात्मक बच्चों की कार्यशाला तथा 18मार्च, 2016 को कृषक नवान्वेषकों तथा सामुदायिक कार्यशाला समन्वयकों के साथ कार्यशाला।


यह विज्ञप्ति 1350 बजे जारी की गई