राष्ट्रपति श्री अमिताव घोष को एक लेखक के रूप में आवासीय कार्यक्रम में उनका स्वागत करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 08-07-2016
सुप्रसिद्ध लेखक श्री अमिताव घोष दिनांक 10 से 14 जुलाई, 2016 तक एक लेखक के रूप में आवासीय कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति भवन में रहेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती दिबोराह बेकर भी होंगी। श्री अमिताव घोष एक पुरस्कार विजेता, लेखक और निबंधन लेखक हैं और उनकी पुस्तकों में शामिल हैं : द सर्किल ऑफ रीजन, द शेडो लाईन्स, इन एन एण्टीक लैण्ड, डांसिंग इन कम्बोडिया, द कलकत्ता क्रोमोसोम, द ग्लास पैलेस, द हंगरी टाईड एण्ड द इबिस ट्रीलॉजी : सी ऑफ पापीज, रीवर ऑफ स्मोक और फ्लड ऑफ फायर।
राष्ट्रपति भवन में आवासीय कार्यक्रम 11 दिसम्बर, 2013 को राष्ट्रपति द्वारा लाँच किया गया था जिसका उद्देश्य लेखकों और कलाकारों को राष्ट्रपति भवन के जीवन के एक भाग के रूप में राष्ट्रपति भवन में रहने का अवसर देना है। यह कार्यक्रम एक वातावरण प्रदान करना चाहता है जिससे रचनात्मक विचारों की प्रेरणा होगी और कलात्मक आवेग की बहाली होगी। इसका आशय सुप्रसिद्ध और सुस्थापित कलाकारों और लेखकों तथा देश के अलग-अलग भागों से उभरते हुए युवाओं को सम्मान और मान्यता देना है। कार्यक्रम के एक भाग के रूप में राष्ट्रपति भवन में रहने वाले प्रथम व्यक्ति सुप्रसिद्ध कलाकार और संसद सदस्य श्री जोगेन चौधरी थे। इन आवासीय कार्यक्रम में वास्तुकार श्री सुबोध गुप्ता और कलाकार श्री परेश मेती को भी आमंत्रित किया गया है।
आवासीय कार्यक्रम में अब जमीनी नवोन्मेषक, कलाकार, लेखक, केन्द्रीय विश्वविद्यालयों से उत्साही शिक्षक, अलग-अलग राज्यों से पुरस्कार विजेता स्कूल-शिक्षक और आई.आई.टी., आई.आईएस.ई.आर., आई.आई.एससी-बी. और निट्स से विद्वान शामिल हैं।
अब तक लगभग 140 व्यक्ति इन आवासीय कार्यक्रमों का हिस्सा बन चुके हैं।
श्री घोष का एक संक्षिप्त विवरण संलग्न है।
उनकी अद्यतन पुस्तक ‘द ग्रेट डिरेंजमेंट : क्लाईमेट चेंज एण्ड द अनथिंकेबल्स’ का 12 जुलाई, 2016 को दिल्ली में विमोचन किया गया है।
यह विज्ञप्ति 1545 बजे जारी की गई