राष्ट्रपति भवन कल से एक सप्ताह के लिए अपने आवासी कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के प्रेरित अध्यापकों के द्वितीय बैच की मेजबानी करेगा
राष्ट्रपति भवन : 22-04-2016
देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के 13 प्रेरित अध्यापकों का द्वितीय बैच आवासी कार्यक्रम के भाग के रूप में 23 से 29 अप्रैल, 2016 तक सात दिनों की अवधि के लिए राष्ट्रपति भवन में ठहरेंगे। प्रेरित अध्यापकों का प्रथम बैच विगत वर्ष जून में राष्ट्रपति भवन में एक सप्ताह तक रहे थे।
प्रेरित अध्यापकों का आवासी कार्यक्रम भारत के राष्ट्रपति ने 5 फरवरी, 2015 को केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के वार्षिक सम्मेलन में आरंभ किया था। लेखकों, कलाकारों, बुनियादी नवान्वेषकों तथा राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी विद्यार्थियों के लिए ऐसे ही कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
राष्ट्रपति भवन में अपने प्रवास के दौरान, प्रेरित अध्यापक विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों तथा वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों तथा दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शैक्षिक संस्थानों से बातचीत करेंगे। वे राष्ट्रपति भवन के अनेक कार्यकलापों में भी भाग लेंगे।
यह विज्ञप्ति 1045 बजे जारी की गई