राष्ट्रपति ने श्रीमती सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 09-12-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने श्रीमती सोनिया गांधी को उनके जन्म दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है, ‘मैं आपके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन के दौरान, आपने देश की असीम सेवा की है। आपने सार्वजनिक जीवन के सभी पहलुओं में विशिष्ट योगदान दिया है। मैं आपकी उपब्धियों की सराहना करता हूं तथा भावी वर्षों के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं। सर्वशक्तिमान ईश्वर आपको अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और राष्ट्र की समर्पित सेवा के और अनेक वर्ष का आशीर्वाद दें।’
यह विज्ञप्ति 10:25 बजे जारी की गई।