राष्ट्रपति जी ने रमजान का पवित्र महीना आरंभ होने के अवसर पर बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 19-06-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने रमजान का पवित्र महीना आरंभ होने के अवसर पर सभी मुस्लिमों को बधाई दी है। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है:
‘मैं रमजान का पवित्र महीना आरंभ होने के अवसर पर, अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई देता हूं। रमजान की भावना विश्व को प्रकाशयुक्त बनाए,हमें शांति और सौहार्द का मार्ग दिखाए तथा हमें पिछड़े लोगों के प्रति कर्तव्य का स्मरण करवाए।’
यह विज्ञप्ति1430बजे जारी की गई।