राष्ट्रपति भवन संपदा में मच्छरों के प्रजनन को रोकने की आवश्यकता प्रति पूर्णतः जागरूक है
राष्ट्रपति भवन : 24-08-2016
हाल ही में मीडिया में यह जानकारी दी गई है कि नई दिल्ली नगरपालिका ने जनवरी, 2016 से राष्ट्रपति संपदा में मच्छर प्रजनन की संभावित परिस्थितियों के संबंध में राष्ट्रपति भवन को 52 नोटिस जारी किए हैं।
राष्ट्रपति भवन संपदा में मच्छरों का प्रजनन रोकने की आवश्यकता के प्रति पूर्णतः जागरूक है और यह सुनिश्चित करता है कि कहीं भी पानी ना ठहरे।
नोटिसों के अनुसरण में शीघ्र उपचारी कदम उठाए गए हैं। राष्ट्रपति संपदा के आवासियों द्वारा डेंगू तथा अन्य जल जनित रोगों की रोकथाम के संबंध में निर्देशों के किसी भी उल्लंघन का पता लगाने के लिए विशेषज्ञ निरीक्षण दल बनाए गए हैं। ये दल मच्छर प्रजनन की संभावनाओं तथा तत्काल उपचारी कदम उठाने के लिए हर घर की जांच कर रहे हैं।
अभी तक राष्ट्रपति संपदा में डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया है। राष्ट्रपति भवन यह सुनिश्चित करने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका के साथ घनिष्ठ सहयोग करता रहेगा कि पूर्ण सतर्कता बरती जाए तथा उक्त संबंध में सभी संभव एहतियाती उपाय किए जाएं
यह विज्ञप्ति1110 बजे जारी की गई।