आवासी लेखक प्रोफेसर रंजन बैनर्जी ने राष्ट्रपति से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 06-09-2016

राष्ट्रपति भवन में विख्यात आवासी लेखक प्रोफेसर रंजन बैनर्जी ने आज (06 सितंबर, 2016) भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की। प्रोफेसर बैनर्जी एक से सात सितंबर, 2016 तक आवासी लेखक के रूप में राष्ट्रपति भवन में ठहरे हुए हैं।

प्रोफेसर रंजन बैनर्जी बंगाली के एक सृजनशील लेखक हैं जिन्होंने कम से कम 30 पुस्तकें लिखी हैं तथा प्रमुख बंगाली समाचारपत्र संघबद प्रतिदिन में भी लिखते हैं। वह अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर हैं जो अधिकतर रवीन्द्रनाथ ठाकुर तथा बंगाल के 19वीं शताब्दी के पुनर्जागरण पर लिखते हैं। उन्होंने बहुत अधिक बिकने वाला उपन्यास भी लिखा है।

राष्ट्रपति भवन का आवासी कार्यक्रम भारत के राष्ट्रपति द्वारा 11 दिसंबर, 2013 को आरंभ किया गया था जिसका लक्ष्य लेखकों और कलाकारों को राष्ट्रपति भवन में ठहरने तथा राष्ट्रपति भवन के जीवन का एक हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करना है। इसका उद्देश्य देश के विभिन्न भागों के प्रख्यात और स्थापित कलाकारों और लेखकों तथा युवा उदीयमान प्रतिभाओं को सम्मानित करना और उनको पहचानना है।


यह विज्ञप्ति 1550 बजे जारी की गई।