ढाका में राष्ट्रपति के होटल के नजदीक तथाकथित विस्फोट के बारे में प्रेस वक्तव्य

राष्ट्रपति भवन : 04-03-2013

ढाका में जिस होटल में राष्ट्रपति ठहरे हैं उसके अंदर तथा चारों ओर पूरी शांति है। किसी प्रकार का कोई भी धमाका न तो शिष्टमंडल के किसी सदस्य ने सुना और न ही उन्हें ऐसे किसी धमाके की जानकारी है। बांग्लादेश के प्राधिकारियों ने सूचना दी है कि करीब एक घंटा पहले एक अपरिष्कृत कॉकटेल पाया गया था और वे मामले की जांच कर रहे हैं। भारतीय सुरक्षा विशेषज्ञों की राय थी कि यह एक कोई मामूली विस्फोट था। हड़तालों के दौरान, इस तरह के काकटेलों को फोड़ना बांग्लादेश में आम बात है और इसे बम नहीं कहा जा सकता।

राष्ट्रपति ने आज प्रात: ढाका विश्वविद्यालय में खुले पंडाल के नीचे 10,000 विद्यार्थियों को संबोधित किया, जिसकी विद्यार्थियों द्वारा करतलध्वनि से बहुत सराहना की गई। उन्हें इस समारोह में बांग्लादेश के राष्ट्रपति द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई, जो विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं। वे दोपहर को अन्य विशिष्टजनों से मिलेंगे और बाद में शाम को एक बार फिर बांग्लादेश के राष्ट्रपति से मिलेंगे।