राष्ट्रपति ने मिलाद-उन-नबी की बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 13-01-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने मिलाद-उन-नबी के अवसर पर अपने संदेश में कहा है:
‘‘पवित्र पैगम्बर के जन्म दिवस, मिलाद-उन-नबी के पावन मौके पर, मैं भारत और विदेश में अपने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
पवित्र पैगम्बर द्वारा दिया गया नि:स्वाथर्ता और भाइचारे का संदेश हमें सभी लोगों के बीच एकता और मैत्री को बढ़ावा देने की प्रेरणा प्रदान करे। पैगम्बर की शाश्वत रूप से प्रासंगिक शिक्षाएं हमें मानव कल्याण के प्रति स्वयं को पुन:समर्पित करने के लिए प्रेरित करें।
यह विज्ञप्ति 1220 बजे जारी की गई।