राष्ट्रपति की होली पर बधाई

राष्ट्रपति भवन : 12-03-2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने होली की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा है,

‘होली के पावन अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। होली बसंत का पर्व है और हमारे जीवन में आशा और उमंग का संदेश देता है। रंगों का यह पर्व भारत की संस्कृति के विविध रंगों को सतरंगी एकता में पिरोए। आइए इस दिन जरूरतमंदों और शोषितों में खुशियां फैलाएं और उल्लास बांटें। यह अनूठा पर्व हमारे लोगों में भाइचारे और सौहार्द को प्रगाढ़ बनाए।

आइए इस वर्ष की होली को देश में शांति और समृद्धि के नए दौर के शुभारंभ के रूप में मनाएं।’

यह विज्ञप्ति1245बजे जारी की गई।