राष्ट्रपति जी ने विशु, रोंगाली बिहु, वैशाखादि, पुथंडु पिराप्पु और नव बर्ष के अवसर पर बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 13-04-2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने क्रमश: 14 और 15 अप्रैल को मनाए जा रहे विशु, रोंगाली बिहु, वैशाखादि, पुथंडु पिराप्पु और नव बर्ष के अवसर पर अपने संदेश में कहा है—

‘‘विशु, रोंगाली बिहु, वैशाखादि, पुथंडु पिराप्पु और नव बर्ष के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

ये पर्व, देश के विभिन्न भागों में नव बर्ष के आगमन के प्रतीक हैं। इनसे न केवल हमारी विविधता और बहुलवादी परंपरा प्रकट होती है वरन् ये हमारी सामाजिक परंपरा की व्यापक एकता और सद्भावनापूर्ण विशेषताओं को रेखांकित करती हैं।

ये पर्व हमारे जीवन में रंग भरें तथा हमारे राष्ट्र के कल्याण और समृद्धि के लिए पूर्ण प्रयास करने के हमारे संकल्प को सुदृढ़ बनाएं।’’

यह विज्ञप्ति 1200 बजे जारी की गई।