शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति जी का बधाई संदेश

राष्ट्रपति भवन : 05-09-2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर देश भर में शिक्षकों को बधाई दी है।

अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘शिक्षक दिवस के अवसर पर, मुझे देशभर में शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है।

शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों का मित्र, दार्शनिक तथा पथ-प्रदर्शक होना चाहिए। वह ऐसे दीपों के समान हैं जो दूसरों को प्रकाश देने के लिए तेजी से जलते हैं। हम भारत में ऐसी पावन परंपरा के उत्तराधिकारी हैं जिनमें हमारे गुरुओं, संतों तथा मनीषियों ने नि:स्वार्थ भाव से हमारे मस्तिष्कों को गढ़ा है तथा हमारी बुद्धि को दिशा दी है।

हमारे समग्र समाज को तथा विशेषकर विद्यार्थियों को शिक्षकों के प्रति अत्यंत सम्मान एवं समर्पण दर्शाना चाहिए। शिक्षकों को भी खुद को अपने विद्यार्थियों की सेवा के लिए समर्पित करना चाहिए तथा हमारे युवाओं में ज्ञान तथा बुनियादी सभ्यतागत मूल्यों का समावेश करने में सहायता देनी चाहिए।

इस अवसर पर, मैं अपने देश के संपूर्ण शिक्षक समुदाय को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं तथा देश को उनके महती योगदान के लिए उनको धन्यवाद देता हूं।’’

यह विज्ञप्ति 1000 बजे जारी की गई।