पारसी नव-वर्ष के अवसर पर राष्ट्रपति जी का बधाई संदेश|
राष्ट्रपति भवन : 17-08-2013
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने पारसी नव-वर्ष के अवसर पर अपने संदेश में कहा:-
"पारसी नव-वर्ष"नवरोज"के पावन अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों,खासकर अपने पारसी भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ|
नवरोज नई शुरुआत का प्रतीक है तथा शांति और समृद्धि का अग्रदूत माना जाता है|यह त्योहार हमें हमारी संस्कृति की समृद्ध विविधता और समावेशिता की याद दिलाता है|
मैं कामना करता हूँ कि यह त्योहार सभी लोगों के जीवन में शांति एवं समृद्धि लेकर आए और समन्वय,सौहार्द तथा सभी के लिए सद्भाव के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करे|
यह विज्ञप्ति 1200 बजे जारी की गई।