राष्ट्रपति की फारसी नववर्ष के अवसर पर बधाई

राष्ट्रपति भवन : 17-08-2012

भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कल मनाए जा रहे फारसी नववर्ष के अवसर पर अपने संदेश में कहा है :

‘‘नवरोज़ के अवसर पर, मैं सभी पारसी भाइयों और बहनों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

पारसी एक छोटा परंतु महत्त्वपूर्ण समुदाय है जिसके सदस्यों ने भारत की समृद्धि और कल्याण में असीम योगदान दिया है। नवरोज समारोह हमारी सामासिक संस्कृति का प्रतीक है।

नववर्ष के आगमन और पुराने वर्ष के बीत जाने का यह पर्व देश के लोगों को एकजुट करेगा और सभी के प्रति साम्प्रदायिक समरसता, मैत्री और सद्भाव के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा।’’

यह विज्ञप्ति 1815 बजे जारी की गई