लोहड़ी, मकर संक्रांति तथा पोंगल के अवसर पर राष्ट्रपति जी की बधाई

राष्ट्रपति भवन : 12-01-2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने 13 जनवरी को लोहड़ी तथा पोंगल के त्योहार, और 14 जनवरी को मकर संक्रांति के त्योहार के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है,

‘‘लोहड़ी, मकर संक्रांति तथा पोंगल के उल्लासमय अवसर पर, मैं भारत के सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं तथा उनके लिए हर प्रकार की समृद्धि और खुशी की कामना करता हूं।

ये त्योहार नई फसल के आने पर प्रसन्नता तथा समृद्धि के प्रतीक हैं।

ये त्योहार हमारे उन रिश्तों को मजबूत करें जो हमें शांति एवं सौहार्द के साथ एक राष्ट्र के रूप में बांधे हुए हैं। यह फसल हमारे भावी विकास तथा प्रगति की शुरुआत हो तथा हमें देश के समग्र विकास के लिए काम करने की दिशा में प्रेरित करे।

यह विज्ञप्ति 1525 बजे जारी की गई।