जन्माष्टमी के अवसर पर राष्ट्रपति जी का संदेश
राष्ट्रपति भवन : 17-08-2014
भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने कल मनाई जा रही जन्माष्टमी के अवसर पर अपने संदेश में कहा है:
" जन्माष्टमी के इस उल्लासमय अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ।
भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले इस पर्व पर,आइए हम द्वेषरहित और भाईचारे तथा दया से परिपूर्ण विश्व का निर्माण करने का प्रयास करें। सदाचरण और सत्कर्म का भगवान कृष्ण का महान संदेश हममें से हर एक को,हमारे देश की नैतिक आधारशिला को मजबूत करने तथा हमारे देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए नि:स्वार्थ भाव से प्रयास करने के लिए प्रेरित करे।"
यह विज्ञप्ति1430 बजे जारी की गई।