राष्ट्रपति जी ने विशु, रोंगाली बिहु, वैशाखादि, पुथंडु पिराप्पु और नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 13-04-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने 14 और 15 अप्रैल 2015 को मनाए जा रहे विशु, रोंगाली बिहु, वैशाखदि, पुथंडु पिराप्पु और नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा है:-

‘‘विशु,रोंगाली बिहु, वैशाखदि, पुथंडु पिराप्पु और नव वर्ष के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

देश के विभिन्न भागों में मनाए जाने वाले ये पर्व हमारी समृद्ध तथा विविधतापूर्ण संस्कृति की मूल एकता को रेखांकित करते हैं।

नव वर्ष का आह्वान करनेवाले ये त्योहार हमारे देश की बहुलवादी विरासत को मजबूत करें तथा अपने साथ भविष्य के लिए उम्मीद और आशावाद लेकर आएं। ये हमें अपने देश की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रयास करने की प्रेरणा दें।’’

 

यह विज्ञप्ति 11:00 बजे जारी की गई।