ओणम पर राष्ट्रपति जी की बधाई

राष्ट्रपति भवन : 27-08-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने ओणम की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा है :

‘‘ओणम के उल्लासमय अवसर पर, मैं केरल और विदेश में अपनी सभी बहनों और भाइयों को हार्दिक बधाई देता हूं।

ओणम जाति, पंथ और आर्थिक भेदभाव के बिना केरल के सभी समुदायों के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला एक विशिष्ट पंथनिरपेक्ष पर्व है। यह आम जनता के स्वाभाविक उत्सव का प्रतीक है जिसमें वे अपने प्राचीन राजा महाबली का स्वागत करते हैं जिनसे सभी उनके न्यायपूर्ण और परोपकारी शासन के लिए प्रेम करते थे। फसल कटाई के अवसर पर पड़ने वाला ओणम अपने साथ भविष्य के लिए आशा तथा प्रकृति की उदारता के लिए कृतज्ञता लेकर आता है।

इस वर्ष का ओणम पूरे देश में खुशहाली और समृद्धि के नए युग का आरंभ करे’’।

यह विज्ञप्ति 11:30 बजे जारी की गई।