नववर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति भवन : 31-12-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने नववर्ष 2016 की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को बधाई दी है। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है,

‘‘नववर्ष के उल्लासपूर्ण अवसर पर, मैं देश-विदेश के अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मैं प्रत्येक के लिए एक सुखद और स्मृद्धिपूर्ण नववर्ष की कामना करता हूं।

नववर्ष एक नई शुरुआत तथा व्यक्तिगत और सामूहिक प्रगति के प्रति हमारे संकल्प को पुन: सुदृढ़ करने का अवसर बने। आइए स्वयं में प्रेम, करुणा, सहिष्णुता पैदा करें तथा एक ऐसे समावेशी समाज के निर्माण के लिए कार्य करें जहां शांति और सौहार्द विद्यमान हो। आधुनिककाल के भारत की जटिल विविधता को सूत्रबद्ध करने वाले सभ्यतागत मूल्यों को प्रबल बनाने तथा अपने लोगों के बीच और विश्व में उन्हें बढ़ावा देने का यही समय है।

आइए, 2016 को ऐसा वर्ष बनाने का संकल्प लें जिसमें हमारे देश के लोग मानव और प्रकृति के बीच सहज संबंध को कायम रखने के लिए कार्य करें। आइए, अपने देश को स्वच्छ और हरित तथा पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त बनाने का प्रयास करें।’’

यह विज्ञप्ति 1120 बजे जारी की गई।