भारत के राष्ट्रपति की महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर बधाई

राष्ट्रपति भवन : 01-04-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा है:-

‘‘महावीर जयंती के अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों को, और विशेषकर जैन समुदाय के सदस्यों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

आज जब विश्व बहुत सी चुनौतियों का सामना कर रहा है, भगवान महावीर द्वारा स्थापित अहिंसा, सत्य और करुणा का दर्शन तथा उपदेश अत्यधिक महत्वपूर्ण हो गए हैं। आइए,इस पावन दिवस पर हम आपके देश तथा विश्व भर में सौहार्द तथा भाईचारे के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लें।’’

यह विज्ञप्ति 10:00 बजे जारी की गई।