लोहड़ी, मकर संक्रांति तथा पोंगल की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की बधाई

राष्ट्रपति भवन : 12-01-2016


भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने सभी देशवासियों को 13, 14 और15जनवरी को लोहड़ी,मकर संक्रांति और पोंगल पर्वों की पूर्व संध्या पर बधाई दी है।

अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘लोहड़ी, मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं तथा सफलता, खुशहाली और समृद्धि की शुभकामनाएं देता हूं।

आइए फसल कटाई के इन पर्वो को हर्षोल्लास और उत्साह से मनाएं तथा सभी में प्रेम और सद्भावना बढ़ाएं। ये पर्व भारत के समुदायों और क्षेत्रों को भ्रातृत्व प्रेम के बंधन में बांधें तथा हमें देश की एकता और प्रगति के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करें।’

यह विज्ञप्ति 1100बजे जारी की गई।