राष्ट्रपति ने लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल की पूर्व संध्या पर बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 12-01-2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने लोहड़ी (13 जनवरी, 2017) और मकर संक्रांति व पोंगल (14 जनवरी, 2017) के त्योहार की पूर्व संध्या पर अपने देशवासियों को बधाई दी है।

अपने संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल के उल्लासमय अवसर पर, मैं भारत और विदेश के सभी देशवसासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल नई फसल के हर्ष और समृद्धि की अभिव्यक्तियां हैं। ये पर्व हमारे समाज के सभी वर्गों को प्रेम, करुणा और उल्लास की भावना के साथ सूत्रबद्ध करें।

ये पर्व हमारे किसानों के परिश्रम पर गौरवान्वित करें तथा प्रत्येक के जीवन में प्रसन्नता, शांति और समृद्धि लाने वाली मातृ प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करें।’’

यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गई