राष्ट्रपति पुणे में इस्कॉन के वैदिक संस्कृति केंद्र का उद्घाटन करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 23-02-2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 24 फ़रवरी 2013 को,एक दिन के लिए,इस्कॉन के वैदिक संस्कृति केंद्र के उद्घाटन के लिए पुणे जाएंगे|

पुणे में इस्कॉन द्वारा निर्मित इस वैदिक संस्कृति केंद्र के,एक आध्यात्मिक,वास्तुशिल्पीय तथा शैक्षिक केंद्र के रूप में पुणे की प्रमुख पहचान बनने की उम्मीद है| इस केंद्र में दो मंदिर,वैदिक ज्ञान में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के लिए एक शिक्षा केंद्र तथा प्रतिदिन 5000 से अधिक लोगों को मुफ्त भोजन कराने के लिए एक महाकक्ष बनाया गया है|

यह विज्ञप्ति 1330 बजे जारी की गई