राष्ट्रपति ने श्री आदित्य विक्रम बिरला पर स्मारक डाक टिकट जारी किया

राष्ट्रपति भवन : 14-01-2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (14 जनवरी, 2013) राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में श्री आदित्य विक्रम बिरला पर स्मारक डाक टिकट जारी किया।

आज जारी किए गए डाक टिकट का विषय ‘प्रथम भारतीय वैश्विक उद्योगपति’ है। इस टिकट के डिजायन में उनका चित्र उनकी एक कंपनी के संयंत्र की पृष्ठभूमि में है, जो विश्व के सबसे बड़े एल्यूमिनियम संयत्रों में से एक है।

यह स्मारक डाक टिकट भारत के वैश्वीकरण की शुरुआत करने में स्वर्गीय श्री आदित्य बिरला के प्रयासों को विशिष्ट मान्यता प्रदान करता है। भारत के एक सबसे बड़े व्यवसायी परिवारों में जन्मे स्वर्गीय श्री आदित्य बिरला, महात्मा गांधी के निकट सहयोगी, स्वर्गीय श्री जी.डी. बिरला के पौत्र थे, जिन्होंने भारत के व्यवसाय को विश्व मानचित्र पर पहुंचाया और ‘भारत को विश्व स्तर पर पहुंचाने’ की महती भावना का सही मायने में उदाहरण प्रस्तुत किया। एक उद्यमी होने के साथ-साथ, श्री आदित्य बिरला एक सामाजिक परोपकारी व्यक्ति भी थे।

यह विज्ञप्ति 1830 बजे जारी की गई