राष्ट्रपति ने ‘सिल्क लेटर मूवमेंट’ पर स्मारक डाक टिकट जारी किया

राष्ट्रपति भवन : 11-01-2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (11 जनवरी, 2013) विज्ञान भवन, नई दिल्ली में एक समारोह में ‘सिल्क लेटर मूवमेंट’ पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया।

इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि, सिल्क लेटर मूवमेंट जैसे आंदोलनों से जुड़े हुए व्यक्तियों और समूहों का बलिदान, भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के इतिहास में शानदार अध्याय है और इसको मान्यता देने और प्रशंसा करने की जरूरत है। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि डाक विभाग ने पिछले वर्षों के दौरान इस दिशा में अपना योगदान देते हुए उन विभिन्न समूहों और आंदोलनों के योगदान को मान्यता प्रदान करने के लिए डाक टिकट जारी किए हैं जिन्होंने भारत को आजाद कराने के समग्र प्रयासों में अपने-अपने तरीके से योगदान किया। राष्ट्रपति ने भारत सरकार के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, श्री कपिल सिब्बल को ‘सिल्क लेटर मूवमेंट’, जो कि स्वतंत्रता संघर्ष के बहु-सांस्कृतिक तथा बहु-पक्षीय आयामों का सच्चा प्रतिबिंबन करता है, पर डाक टिकट समर्पित करने के उनके प्रयासों के लिए बधाई दी।

यह विज्ञप्ति 1815 बजे जारी की गई