राष्ट्रपति जी ने पंचायती राज की स्थिति पर प्रकाशन की प्रथम प्रति प्राप्त की
राष्ट्रपति भवन : 07-11-2013
भारत के राष्ट्रपति ने कल (6 नवंबर, 2013) राष्ट्रपति भवन में ‘स्टेटस ऑफ पंचायती राज इन द स्टेट्स एंड यूनियन टेरिटरीज ऑफ इंडिया-2013’ नामक विश्वकोशीय प्रकाशन की प्रथम प्रति प्राप्त की।
यह पुस्तक श्री मणिशंकर अय्यर, पूर्व केंद्रीय पंचायती राज मंत्री की उपस्थिति में इसके सामान्य संपादक, डॉ. जॉर्ज मैथ्यू, निदेशक, सामाजिक विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा भेंट की गई।
737 पृष्ठ की इस पुस्तक में उपनिवेशवादी काल से अब तक ग्रामीण स्थानीय सरकारों के इतिहास की खोज की गई है। इसकी भूमिका, जिसमें पंचायती राज प्रणाली का सिंहावलोकन दिया गया है, के अलावा इस पुस्तक में ‘पांचवीं अनुसूची क्षेत्रों में पंचायतों का मूल्यांकन’, ‘पंचायत एवं महिलाएं’ तथा ‘वित्तीय विकेंद्रीकरण’ जैसे विशेष आलेख भी शामिल हैं।
इस प्रकाशन में खंड/तालुका/मंडलों तथा जिलों के बारे में 2001 तथा 2011 की जनगणना के आधार पर विस्तृत आंकड़े तथा जिलों और खंडों के मानचित्र, जनसांख्यकीय आंकड़े तथा प्रत्येक राज्य और संघ क्षेत्र के बारे में सामाजिक-आर्थिक खाका प्रस्तुत किया गया है।
यह विज्ञप्ति 1130 बजे जारी की गई।