राष्ट्रपति जी ने हिंदी दिवस के अवसर पर राजभाषा पुरस्कार प्रदान किए।

राष्ट्रपति भवन : 14-09-2013

भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने आज(14 सितंबर 2013) हिंदी दिवस के अवसर पर,विज्ञान भवन में,हिंदी के प्रयोग में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए,विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/राष्ट्रीयकृत बैंकों को पुरस्कार प्रदान किए।

इस अवसर पर बोलते हुये,राष्ट्रपति ने आशा व्यक्त की कि राजभाषा पुरस्कार हिंदी के यथा-संभव अधिक से अधिक प्रयोग के लिए प्रोत्साहन प्रदान करेंगे| उन्होंने कहा कि आम आदमी की भाषा के रूप में,हिंदी राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का कार्य कर रही है। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुँचने में हिंदी को विशेष योगदान देना है। अतः हमें हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहन देना चाहिए। तकनीकी विषयों पर पुस्तकें हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमें इंटरनेट पर भी हिंदी तथा अन्य भारतीय भाषाओं के प्रयोग को प्रोत्साहन देने के लिए मिल-जुलकर प्रयास करनें होंगे।

यह विज्ञप्ति 1330 बजे जारी की गई।