राष्ट्रपति कल प्रतिभाशाली शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 04-09-2012

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल 5 सितंबर, 2012 को, नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक समारोह में देश भर के सुयोग्य शिक्षकों का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगे।

प्रत्येक वर्ष भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग प्रतिभाशाली शिक्षकों को ये राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने के लिए एक समारोह आयोजित करता है।

इन पुरस्कारों को प्राथमिक, मिडल और माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत प्रतिभाशाली शिक्षकों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के लिए 1958 में स्थापित किया गया था। इसके अलावा इस योजना में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बन्धित स्कूलों के शिक्षक, विदेशों में स्थित स्वतंत्र रूप से सम्बन्धित स्कूल, कौंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, सैनिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति, केन्द्रीय तिब्बतन स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन तथा एटमिक एनर्जी एजूकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्कूलों के शिक्षक शामिल हैं।

स्कूलों में समावेशी शिक्षा तथा नियमित विद्यालयों में अपंग बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने वाले शिक्षकों के लिए 2001 से विशेष पुरस्कार आरम्भ किए गए हैं।

यह विज्ञप्ति 1645 बजे जारी की गई