राष्ट्रपति स्वर्गीय कार्टूनिस्ट पी के एस कुट्टी को श्रद्धाजंलि देंगे

राष्ट्रपति भवन : 27-10-2012

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी केरल सरकार और केरल कार्टून अकादमी द्वारा राष्ट्रपति भवन सभागार में 29 अक्टूबर, 2012 को कार्टूनिस्ट स्वर्गीय श्री पी के एस कुट्टी की प्रथम पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिए आयोजित एक समारोह में भाग लेंगे।

राष्ट्रपति केरल कार्टून अकादमी से कैरिकेचर की एक पुस्तक स्वीकार करेंगे तथा कार्टूनों और कैरिकेचरों की एक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।

समारोह में केरल के मुख्यमंत्री श्री ओमन चांडी, संस्कृति मंत्री श्री के. सी. जोसेफ और देश भर के प्रख्यात कर्टूनिस्ट भाग लेंगे।

यह विज्ञप्ति 1515 बजे जारी की गई