भारत के राष्ट्रपति गुयेन फू टांग को वियतनाम के कम्यूनिस्ट पार्टी के महासचिव के रूप में उन्हें दुबारा निर्वाचित होने पर बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 05-02-2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने महामहिम गुयेन फू ट्रांग को वियतनाम समाजवादी गणराज्य के कम्यूनिस्ट पार्टी के महासचिव के रूप में उनके दुबारा निर्वाचित होने पर बधाई दी।
महामहिम गुयेन को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘कृपया वियतनाम समाजवादी गणराज्य के कम्यूनिस्ट पार्टी के महासचिव के रूप में दुबारा निर्वाचित होने पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई स्वीकार करें। आपकी दूरदृष्टि और अनुभव अवश्य ही विश्व में वियतनाम की स्थिति को और भी अधिक मजबूत बना देंगे।
हमारे दोनों देशों की] गतिशील अर्थव्यवस्था सहित हमारे लोगों के लाभ के लिए हार्दिक और घनिष्ठ संबंधों और सहयोग की परंपरा है। मुझे नवम्बर 2013 में आपकी भारत की यात्रा और उस गर्मजोशी का स्मरण है जिससे सितम्बर 2014 में वियतनाम में मेरा स्वागत किया गया था। मैं हमारी दीर्घ मैत्री को और भी मजबूत बनाने और हमारे रणनीतिक साझीदारी को मजबूत बनाने के लिए लागातार आपके साथ कार्य करने की उम्मीद करता हूं।
मैं इस अवसर पर आपकी कार्यावधि और शांति, समृद्धि और वियतनाम की मित्र जनता की प्रगति के लिए सफलता की कामना करता हूं।’
यह विज्ञप्ति1315 बजे जारी की गई।