राष्ट्रपति जी ने अनेक पहलों का शुभारंभ करके जन्म दिन मनाया

राष्ट्रपति भवन : 11-12-2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (11 दिसंबर, 2014) राष्ट्रपति भवन में अनेक नई पहल आरंभ करके अपना 79वां जन्म दिन मनाया।

राष्ट्रपति ने भारत के राष्ट्रपति की वेबसाइट (www.presidentofindia.nic.in) पर ‘राष्ट्रपति भवन की कला विरासत—एक चयन’ शीर्षक से एक इलेक्ट्रॉनिक आर्ट कैटेलॉग का लोकार्पण किया तथा दस मंजिला दो आवासीय टावरों के कर्मचारी आवासीय परिसर की आधारशिला भी रखी।

राष्ट्रपति ने संपदा के नर्सरी और केजी के विद्यार्थियों तथा भिन्न रूप से सक्षम बच्चों का प्रस्तुति देखी तथा राष्ट्रपति संपदा में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सामुदायिक पहल ‘समागम’ का शुभारंभ किया। बच्चे और वरिष्ठ नागरिकों दोनों केक काटने में राष्ट्रपति के साथ शामिल हुए।

राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति संपदा के डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में एक वित्तीय साक्षरता केंद्र तथा वित्तीय ग्रंथालय का उद्घाटन किया। एक वित्तीय जागरूकता महोत्सव भी आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक की एक मॉडल बैंक शाखा का प्रयोग करते हुए डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के विद्यार्थियों तथा राष्ट्रपति संपदा के निवासियों को वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण दिया गया। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने कार्ड लेन-देन के बारे में जागरूकता प्रदान करते हुए रूपे कार्ड के माध्यम से पुस्तकें खरीदने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को ` 25/- का ऋण प्रदान किया। विद्यार्थियों, बच्चों और अभिभावकों के लिए वित्तीय खेल, पहेलियां और अन्य गतिविधियां आयोजित की गईं। बाद में राष्ट्रपति ने एक राष्ट्रपति भवन साइकिल पहल का उद्घाटन किया जिसके अंतर्गत राष्ट्रपति संपदा के निवासियों की सेहत और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए संपदा के चार स्थानों पर 50 साइकिलें उपलब्ध करवाई जाएंगी।

राष्ट्रपति के जन्म दिन पर उन्हें बधाई देने वाले विशिष्टगण में, उपराष्ट्रपति, मो. हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी, लोक सभा अध्यक्ष, श्रीमती सुमित्रा महाजन, पूर्व प्रधानमंत्री, डॉ. मनमोहन सिंह, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, राज्य सभा के उपाध्यक्ष, श्री पी.जे. कुरियन,केंद्रीय मंत्री, श्री अरुण जेटली, श्री एम. वेंकैया नायडू, श्री कलराज मिश्र, श्री रविशंकर प्रसाद, श्री अशोक गजपति राजू तथा आंध्र प्रदेश, मेघालय और सिक्किम के राज्यपाल शामिल थे। महाराष्ट्र और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों ने भी राष्ट्रपति को ट्विटर पर बधाई दी।

ई-कला सूची के शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि सूची शोधकर्ताओं, कला प्रेमियों और राष्ट्रपति भवन के आगंतुकों के लिए अत्यंत उपयोगी होगी। कला और विरासत का रखरखाव इसकी रचना जितना ही महत्त्वपूर्ण होता है। राष्ट्रपति भवन के समृद्ध कला संग्रह के संरक्षण का प्रत्येक प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रपति भवन की बहुत सी कलाकृतियों और चित्रों के ऐतिहासिक संदर्भ की ओर ध्यान दिलाया तथा लुइस 15वें का चित्र जिसे 1757 में फ्रांस के विरुद्ध युद्ध में लूट में प्राप्त माल के रूप में हासिल किया गया था तथा यह कहा कि सूची का निरंतर विस्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कलकत्ता और शिमला से दिल्ली स्थानांतरित की गई तथा पीछे छूट गई कलाकृतियों के इतिहास का पता लगाने तथा शोध करने के व्यापक प्रयास किए जाने चाहिए।

पृष्ठभूमि

ई-आर्ट कैटेलॉग

भारत और विदेश के बहुत कम लोगों को राष्ट्रपति भवन में उपलब्ध कला के समृद्ध भंडार की जानकारी है। राष्ट्रपति भवन के आगंतुक सम्पूर्ण संग्रह का एक सीमित हिस्सा ही देख पाते हैं। इसके अलावा, चित्रों की अवस्थिति,प्रकाश व्यवस्था, दर्शकों से दूरी आदि के कारण सामान्य दर्शकों के लिए चित्रों का अध्ययन और पूर्ण मूल्यांकन करना कठिन हो जाता है।

राष्ट्रपति भवन ने ई-आर्ट कैटेलॉग के माध्यम से पहली बार विश्वभर के लोगों के लिए राष्ट्रपति भवन के सम्पूर्ण कला संग्रह में से चुनिंदा को खोल दिया है। सूची में राष्ट्रपति भवन के संग्रह के अंतर्गत चित्रों और चुनिंदा कलाकृतियों के 114 उच्च गुणवत्ता वाले छायाचित्र हैं। इससे दर्शक चित्रों को बड़ा करके और जूम करके उन बारीकियों को इतने बेहतर ढंग से देख सकते हैं जो नंगी आंखों से नहीं देखी जा सकती। सूची प्रयोक्ता सहायक है तथा एक फोटो एलबम की तरह दिखाई देती है—बाएं पृष्ठ की ओर चित्र का फोटो है तथा कृति का विवरण, कलाकार की पृष्ठभूमि तथा चित्र का विषय दाहिनी ओर है। दर्शक वर्ग या स्थान द्वारा सूची का अवलोकन कर सकते हैं।

चित्र/कलाकृतियों का वर्गीकरण भारतीय प्राचीन कालीन कृतियों; म्यूरल और भित्ति चित्रों; फ्रेंच पोर्ट्रेट;ब्रिटिश राजवंश के पोर्ट्रेट, वायसराय और वायसरीन; चीनी चित्र तथा वस्त्रचित्र; कंपनी पेंटिंग; लुट्येन्स पोर्ट्रेट तथा वालकॉट जलरंग चित्र;ऐतिहासिक चित्र और भारतीय नेताओं के रेखाचित्र; मूर्तिशिल्प; आवक्ष, जरदोजी और कालीन तथा आधुनिक भारतीय कला नामक नौ समूहों में किया गया है।

आवासीय परिसर

आवासीय परिसर में टाइप-II और IIIमें 36-36 क्वार्टर वाले दो आवासीय टावर हैं। हरित परिसर में इन्सुलेटिट रूफ स्लैब तथा बाहरी दीवार,वर्षा जल संचयन, अपशिष्ट जल का पुन:चक्रण,सौर जल तापन, एलईडी स्ट्रीट लाइटिंग आदि जैसी विशेषताएं होंगी। इस परिसर के पूर्ण होने का संभावित समय अप्रैल, 2017 है।

‘समागम’

‘समागम’ राष्ट्रपति संपदा में रह रहे सभी वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिदिन मिलने-जुलने का अवसर प्रदान करेगा। प्रतिदिन उपलब्ध की जा रही सुविधाओं में योग कक्षाएं, कैरम, लूडो और शतरंज जैसे बोर्ड गेम, समाचार-पत्र और पत्रिकाएं, टेलीविजन और रेडियो, सामुदायिक गायन तथा परामर्श सेवाएं हैं। वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की समय-समय पर आवधिक जांच भी की जाएगी तथा पहली जांच आज की गई।

यह विज्ञप्ति 1820 बजे जारी की गई