सीरिया के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश
राष्ट्रपति भवन : 16-04-2013
भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने सीरिया के राष्ट्रीय दिवस(16 अप्रैल 2013 )के मौके पर सीरियाई अरब गणराज्य की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी|
सीरियाई अरब गणराज्य के राष्ट्रपति,डॉ.बशर अल असद को प्रेषित अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा "मुझे आपके राष्ट्रीय दिवस पर,भारत की सरकार और जनता की ओर से आपको तथा आपकी जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है|
मैं इस मौके पर हमारी जनता के आपसी हित के लिए,अपने द्विपक्षीय सहयोग को और अधिक मजबूत करने और उसका विविधीकरण करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराना चाहूँगा|
भारत और सीरियाई अरब गणराज्य के परंपरागत प्रगाढ़ और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं| इसलिए सीरिया में जारी हिंसा तथा मानवीय जीवन की क्षति पर हम चिंतित हैं| हमें उम्मीद है की दोनों पक्ष सीरिया की जनता कि आकांक्षाओं का ध्यान रखते हुए,शीघ्रातिशीघ्र हिंसा का त्याग करेंगे और जेनेवा विज्ञप्ति के अनुरूप, सभी मुद्दों का संवाद के माध्यम से समाधान ढूँढेंगे"|
यह विज्ञप्ति 1700 बजे जारी की गई